
नगरी सिहावा कर्णेश्वर धाम में शुक्रवार को कांवरियो की भारी भीड़ रही। उड़ीसा बस्तर सहित अंचल के हजारों शिव भक्त श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर भगवान कर्णेश्वर महादेव का बोल बम का जयघोष करते हुए पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया । मन्दिर परिसर सहित सिहावा के आसपास हजारो कांवरियो का हुजूम वातावरण को भक्ति मय बना रहा था।अनेको पूजन सामग्री दुकानों में कांवरिये ने जमकर खरीदारी की। प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। कांवरियों का आना सुबह से ही प्रारंभ हो गया था । कर्णेश्वर धाम ,शीतला मन्दिर,गणेश घाट सहित आसपास के सभी सामुदायिक भवनो में कांवरियो का पड़ाव था।
शुक्रवार को मौसम साफ होने से सैकड़ों कांवरियो ने खुले आसमान के नीचे भोजन प्रसादी बनाकर अपना समय बिताया। शनिवार को अलसुबह कावरियों ने महानदी व बालका नदी के संगम स्थल व महानदी के उदगम स्थल से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। कर्णेश्वर ट्रस्ट ने दान दाताओ के कर कमलों से खीर पूड़ी का प्रसादी वितरण किया।बोल बम समिति ने हजारों कांवरियो के लिये भोजन प्रसादी की व्यवस्था की।ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि कर्णेश्वर धाम में इस बार कांवरियो की भारी भीड़ को देखते व्यापक तैयारी की गई है। पेयजल सहित कांवरियो के ठहरने के भरसक व्यवस्था की जा रही है।
भजन गायक हिरेश सिन्हा के भजन से झूमे भक्त
कर्णेश्वर ट्रस्ट ने इस बार भजन गायक हिरेश सिन्हा व उसकी धर्म पत्नि गायिका जितेस्वरी सिन्हा को आमंत्रित किया था जिनके गाये भजन से वातावरण शिवमय हो गया। उन्होंने अपने भजन व मधुर वाणी से बोल बम का अर्थ और सनातन धर्म की रक्षा के लिये श्रद्धालुओं को जागरूक किया।
विधायक निधि से बनेगा विशाल शेड
भगवान कर्णेश्वर धाम में दर्शन लाभ लेने पहुँची सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम ट्रस्ट की मांग पर कांवरियो के ठहरने के लिये विशाल शेड निर्माण हेतु चालीस लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।उन्होने कहा कि कर्णेश्वर धाम का Iविकास उनकी प्राथमिकता में है पेयजल ,प्रवेश द्वार शेड आदि निर्माण पूरे किए जाएंगे ।




