A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

नवांकुर संस्था अभिनयतोष महिला बाल विकास समिति द्वारा वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * ग्राम कुड़ारी के कबीर मानव सेवाधाम बालिका गृह में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में वीर बालको के त्याग, बलिदान, वीरता और साहस को याद किया गया l आश्रम की बालिकाओं के लिए चित्रकला, निबंध लेखन, नृत्यकला प्रतियोगिता का अयोजन और बालिकाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीवी पर सजीव प्रसारण दिखाया गया l कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथि द्वारा मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया समाजसेवी गौरव सिंह राजपूत ने प्रेरणा गीत संग्राम जिंदगी है लड़ना उसे पड़ेगा के माध्यम से बच्चों में साहस और नव ऊर्जा का संचार किया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सदस्य राज्य बाल संरक्षण आयोग मप्र. ओंकार सिंह ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शौर्यगाथा के संस्मरण सुनाते हुए कहा की हमारी भारतीय संस्कृति में केवल सिख इतिहास का अध्याय नहीं बल्कि भारत की आत्मा में रचा-बसा धर्म, साहस और बलिदान का शाश्वत प्रतीक है, जो हमें सिखाता है कि सत्य के लिए खड़े होने में उम्र आड़े नहीं आती, आवश्यकता होती है तो केवल अडिग आस्था और दृढ़ संकल्प की। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा ने बालिकाओं को बताया की जीवन में कठिन संघर्ष ही हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, उन्होंने बालिकाओं से वन टू वन संवाद कर बाल कल्याण समिति द्वारा उनके जीवन को समृद्ध बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी l मप्र जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक दिनेश कुमार उमरैया ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारे देश में जिन वीरांगनाओ ने कम उम्र में ही अपने जीवन और देश को महान बनाया है उन्होंने विकट परिस्थितियों में कठिन संघर्ष, धैर्य, अनुशासन से ही अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाया है और हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने उद्देश्यों को हासिल करना है l जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक केके मिश्रा ने भी बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया l कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में सफल बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड सदस्य चंद्रप्रकाश शुक्ला ने प्रभावी मंच संचालन एवं संस्था के संचालक कमलेश कराले ने आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य सुरेन्द्र सेन भगवत शरण वनवारिया, ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद, जय सिंह ठाकुर, संदीप रैकवार तथा संस्था से अधीक्षक प्रियतमा, चन्दारानी शर्मा, साधना शर्मा, प्रिया यादव, भारती यादव, कौशल्या, लक्ष्मी अन्य स्टाफ व सभी बालिकाएं उपस्थित रही।

Back to top button
error: Content is protected !!