A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नवांकुर संस्था अभिनय तोष महिला बाल विकास समिति द्वारा बोरी बंधान का कार्य किया गया

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सागर विकासखंड की नवांकुर संस्था अभिनय तोष महिला बाल विकास समिति द्वारा सेक्टर कर्रापुर 1के ग्राम पंचायत के ग्राम बरखेड़ी माफी पर स्थित नाले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आह्वान पर 30 दिसंबर 2025 तक जल संचय अभियान के तहत बोरी बंधान का कार्य ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, ग्रामीण जनों, स्वैच्छिक संगठन की एकल विद्यालय और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सामूहिक सहभागिता के श्रमदान से बोरी बंधान कर जल संचय किया गया बोरी बंधान कार्य के पूर्व कर्रापुर सेक्टर नामांकुर समिति सचिव चंद्रप्रकाश शुक्ला ने ग्राम प्रस्फुटन समितियों से कहा कि हमें घर का पानी घर में, गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में, रोकने का प्रयास करना चाहिए। जिससे हमारे आसपास के जल स्रोतों में वृद्धि हो सके, ऐसा प्रयास हमें समय-समय पर करना चाहिए जिससे आने वाले समय में हमारे गांव में स्थित पीने के पानी के जल स्रोत का जलस्तर बना रहे, तथा जीव जंतुओं एव पशु पक्षियों, मवेशियों को और वर्तमान समय में कृषि उपयोग हेतु सिंचाई करने के लिए जल उपलब्ध हो सके, उन्होंने कहा कि ग्राम के नदी नालो पर छोटे-छोटे बोरी बंधानों के माध्यम से ही पानी को व्यर्थ बहने से रोका जा सकता है जिससे हमारे खेत खलियानों की सरंचना बहुत ही उत्तम हो सकती है।उन्होंने कहा की छोटी -छोटी मेड़ों के माध्यम से खेतों में पानी को संरक्षण करने की परंपरा हमारे यहां पहले से ही चली आ रही है। इसी परंपरा को हमें बनाए रखने की जरूरत है हम सब जानते हैं कि गर्मियों के समय में जो जल की कमी होती है, जलस्तर कम हो जाता है, उसका सबसे मुख्य कारण जन जागरूकता की कमी होती है। हम सभी लोगों को अपने-अपने घरों से निकलने वाले पानी को रोकने के लिए सोखते गड्ढे का निर्माण, हेडपंप के आसपास सोखता गड्ढा बनाना चाहिए, जिससे भूमिगत जल स्तर बना रहे। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में जल संचय अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नदी-नालों में व्यर्थ बह रहे पानी को रोककर उसे कृषि सिंचाई में उपयोग करना है, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके और किसानों को कृषि में लाभ मिल सके। अतः यह गतिविधि नवांकुर संस्था के सदस्यों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बोरी बंधान कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रसफुटन समितियों के उत्तम सिंह पवार. श्रीमती आत्मा चढार.अंशुल.दीपक. कुंवर राज.विक्की. अजय हरि वाई सी एमसीएलडीपी छात्र एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता संदीप कुमार सहित सहभागिता रही

Back to top button
error: Content is protected !!