A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसीहोर

नवांकुर संस्था कालापीपल द्वारा बोरी बंधान कार्यक्रम मोयापानी में

 अभियान परिषद इछावर।

09/12/2025

जल संचय अभियान के तहत मंगलवार को

श्री दरियाव सिंह राठौर नेताजी स्मृति शिक्षा एवं समाज सेवा समिति कालापीपल 

नवांकुर संस्था कालापीपल

सेक्टर ब्रिजिशनगर , गांव मोयापानी की उकाला नदी पर बोरी बंधान किया। इस बोरी बंधान में 25 बोरी का उपयोग कर निर्माण से आसपास की भूमि सिंचाई सुविधा मिलेगी। वहीं गर्मी तक आसपास के जल स्त्रोतों की रिचार्जिंग भी होगी।

जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्वयक बीलू भिलवारे मेम ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान पूरे प्रदेश में जन अभियान परिषद द्वारा जन सहभागिता से अभियान चलाया जा रहा है, जिले में भी यह अभियान आगामी 30 दिसंबर तक सक्रियता से चलेगा।

कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राठौर ,

ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के जल संचय कार्यक्रम सचिव शेरसिंह बारेला ,ग्राम मोयापानी की सरपंच महोदय , राहुल , राकेश , राजकुमार , इला सिंह ,विनीता बाई , सरिता बाई , राजू , आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!