
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार
बुधवार 07 जनवरी 2026, नागपुर
=======> नायलॉन मांजे की बिक्री और उसके उपयोग को लेकर प्रतिबंध के बाद भी लगातार इसका इस्तेमाल हो रहा है। नायलॉन मांजे से मनुष्यों को ही नहीं, पशु पक्षियों को भी खतरा रहता है। नायलॉन मांजे के उपयोग से होने वाले खतरे को ध्यान में रखते हुए ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर की ओर हे हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। नायलॉन मांजे से खतरे के समय सहायतार्थ- 0712- 2515306, नंबर पर फोन करके मदद ली जा सकती है। इसके अलावा मोबाईल नंबर 9175414524, पर भी फोन करके मनपा से नायलॉन मांजे से संबंधित सहायता प्राप्त की जा सकती है। मकर संक्रांति त्योहार आदि के अवसर पर पतंगबाजी करते समय नायलॉन मांजे के उपयोग करने से बचें। नायलॉन मांजे इंसानों के साथ साथ मूक प्राणियों को भी खतरा हो सकता है। पतंक अवश्य उड़ाएं परंतु नायलॉन मांजे के जगह पर साधारण सूती धागे का इस्तेमाल करें।



