

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* सागर जिले में एक अत्यंत दुखद सड़क दुर्घटना में मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड के चार बहादुर जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा सागर जिले के बाँदरी और मालथौन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब चार बजे हुआ। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मुरैना के जवानों का पुलिस वाहन, जो ड्यूटी पर था, एक कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना किया गया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। शहीद जवानों की पहचान इस भीषण दुर्घटना में चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। शहीद जवानों की पहचान इस प्रकार है:आरक्षक प्रधुमन दीक्षित (मुरैना निवासी)आरक्षक अमन कौरव (मुरैना निवासी),चालक परमलाल तोमर (मुरैना निवासी,डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड निवासी) है,







