A2Z सभी खबर सभी जिले की

नोहर को शर्म सार करने वाली घटना

मोहन नाम के व्यक्ति द्वारा गाय के किया जघन्य अपराध

,😭😭😭😭 धर्म नगरी नोहर
😢😢😢😢😢😢😢शर्मसार नोहर। 😭😭
*गोमाता के साथ गलत हरकत का वीडियों हुआ वायरल*

*नोहर गौसेवकों ने जताया आक्रोश..*

✍️नरेन्द्र सांखी नोहर

गौसेवकों द्वारा मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने हेतु नोहर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें बताया गया कि गुरुवार को सिंधी मंदिर के नजदीक मोहनलाल अलवाणी (मोहन पनवाड़ी सिंधी) पुत्र तोताराम दोपहर में गाय के साथ मुखमैथुन कर रहा था जिसकी रिकार्ड विडियो देखी गई है।

इसके आस-पड़ोस से मिली जानकारी अनुसार मोहनलाल पहले भी ऐसी अप्राकृतिक कुकृत्य की घटनाएं करता रहा हैं..

आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग रखी गई..

आज देर रात्रि उक्त रिपोर्ट के अनुसार जुर्म धारा 296ए, 298 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर किया गया।

घटना ने संपूर्ण नोहर को शर्मसार किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!