A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरमीरजापुर

पंचायती राज विभाग ने सेनेटरी पैड केंद्र का किया शिलान्यास

मिर्जापुर। राजगढ़ विकास खंड के नदिहार एवं गोल्हनपुर ग्राम पंचायत में पंचायती राज विभाग की ओर से कराये गए विकास कार्यों का संयुक्त निदेशक पंचायती राज विभाग लखनऊ ने स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान ग्राम पंचायत में सेनेटरी पैड वितरण केंद्र का शिलान्यास कर पौधारोपण किया। साथ ही जर्जर हुए धर्मशाला को ध्वस्त कर मार्केटिंग कंपलेक्स बनाने तथा ग्राम सचिवालय जन सेवा केंद्र को 10 दिन के अंदर संचालित करने का ग्राम प्रधान व विकास अधिकारी को निर्देश दिया।

ग्राम पंचायत में पंचायती राज विभाग की ओर से कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण सरकार की ओर से कराया जा रहा है। जिसके क्रम में संयुक्त निदेशक पंचायती राज विभाग लखनऊ एस के सिंह के नेतृत्व में डीपीआरओ संतोष श्रीवास्तव, डीसी विनोद श्रीवास्तव की टीम नदीहार गांव में पहुंचकर निराश्रित पशु आश्रय केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया।

ग्राम पंचायत में साफ सफाई रखना तथा शौचालय बनवाने का निर्देश दिया। आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत में सेनेटरी पैड वितरण केंद्र का नारियल तोड़ तथा फ़ावड़ा चलाकर, नीव की ईंट रखकर शिलान्यास तथा वृक्षारोपण किया।

ग्राम पंचायत में बनाए गए ग्राम सचिवालय जन सेवा केंद्र को 10 दिनों के अंदर संचालित करने तथा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक कागजात ग्रामीणों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। नदीहार बाजार तिराहे पर वर्षों से पड़े जर्जर धर्मशाला भवन को हटाकर उसके स्थान पर ग्राम पंचायत की ओर से सुपर मार्केटिंग कंपलेक्स बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिए।

इस दौरान ग्राम प्रधान रवि शंकर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष पाठक, सौरभ पांडेय, दिव्या सिंह, विशाल श्रीवास्तव, बालेंद्र सिंह सहित अन्य ब्लाक कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!