दरभंगाबिहार

पिण्डारूच पंचायत में गणतंत्र दिवस पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित

दरभंगा के पिण्डारूच पंचायत में गणतंत्र दिवस पर भव्य सम्मान समारोह, झंडोत्तोलन, छात्र एवं समाजसेवी सम्मान के साथ उत्साहपूर्ण आयोजन।

दरभंगा जिला के केवटी प्रखण्ड अंतर्गत पिण्डारूच पंचायत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व सरपंच मिथिलेश कुमार मिश्र के आवासीय कार्यालय पर आयोजित हुआ और परंपरा के अनुरूप विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों से सजा रहा।

समारोह की शुरुआत माँ भारती इन्द्र निवास पर झंडोत्तोलन के साथ हुई। इस अवसर पर पंचायत और गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह का मुख्य आकर्षण लगभग 90 वर्षीय श्री निशिकांत चौधरी थे, जो कि अवकाश प्राप्त जिला न्यायधीश हैं। उन्हें उनके समाज में योगदान और कानूनी क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिथिला की पारंपरिक पाग-चादर से सम्मानित किया गया।

पूर्व सरपंच मिथिलेश कुमार मिश्र ने समारोह में पिण्डारूच गाँव स्थित द्रोण एकेडमी के सातवीं कक्षा के छात्र आकाश कुमार की आर्ट्स प्रतिभा को भी सराहा और उसे सम्मानित किया। इसके साथ ही मैट्रिक और इंटर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की गई। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों को भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच मिथिलेश कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस केवल झंडोत्तोलन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति, सेवा और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे आयोजन युवाओं में शिक्षा और संस्कार के विकास में सहायक होते हैं।

समारोह का वातावरण उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा। स्थानीय लोगों ने इसे समाज में एकजुटता और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने वाला बताया। कुल मिलाकर, पिण्डारूच पंचायत में यह गणतंत्र दिवस समारोह परंपरा के अनुरूप गरिमामय और यादगार साबित हुआ।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!