
पीलीभीत, 15 नवंबर, 2025। गांधी स्टेडियम रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में शनिवार को धन्वंतरि धर्मार्थ रोगहरण केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। गन्ना राज्य मंत्री श्री संजय गंगवार ने फीता काटकर इस जनसेवा केंद्र का उद्घाटन किया।
✨ जनसेवा का सराहनीय कदम
राज्य मंत्री संजय गंगवार ने इस अवसर पर कहा कि यह केंद्र समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग के लिए एक सराहनीय और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधान ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए बताया कि ट्रस्ट पहले से ही मात्र ₹10 में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है, जो कि जनसेवा की एक मिसाल है।
🩺 निर्धन वर्ग के लिए चिकित्सा सुविधा
धन्वंतरि धर्मार्थ रोगहरण केंद्र का मुख्य उद्देश्य निर्धन वर्ग के लोगों को किफायती चिकित्सा उपलब्ध कराना है। केंद्र के प्रधान ट्रस्टी श्रीश सक्सेना ने बताया:
* दवा की उपलब्धता: निर्धन वर्ग के लोगों को यहां मात्र ₹10 में तीन दिन की दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
* निःशुल्क जांच: ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच की सुविधा भी निःशुल्क दी जाएगी।
* चिकित्सा सेवा का समय: चिकित्सा सेवा फिलहाल प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
इस केंद्र में डॉ. प्रेम सागर शर्मा और श्री संजय कुमार वर्मा अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
🎁 दान और उपस्थिति
कार्यक्रम का प्रारंभ हवन-पूजन से हुआ, जिसमें शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
* उपकरण दान: कार्यक्रम के दौरान श्रीमती विनीता भटनागर ने ब्लड प्रेशर मशीन और श्री संजय सक्सेना ने ब्लड शुगर जांच मशीन केंद्र को दान स्वरूप भेंट की।
* उपस्थित गणमान्य: इस अवसर पर प्रधानमंत्री ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीश सक्सेना, हिंदू महासभा के पंकज सक्सेना, अजय शर्मा, मयंक जायसवाल, हरिओम मिश्रा, आयुष सक्सेना, बिंदु सिंह, कविता वंसवाल, रामेश्वर गंगवार, राजीव कुमार, सुबोध गोस्वामी, अनुज सक्सेना, डॉ. इब्राहिम कुरैशी, परवेज हनीफ, सोनी, अंजलि, अनिल वंसवाल, गौरव शर्मा, केशव दीक्षित और विनय गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उद्घाटन के पहले ही दिन कुल 15 मरीजों को केंद्र द्वारा चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं।

















