
पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर (आई.पी.एस.) के निर्देशन में कार्रवाई जिला डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा ब्लाइंड मर्डर का किया गया खुलासा।
सरहद भाटीपुरा में दिनांक 27.11.25 को मिला था, युवक का शव।
आपसी गाली-गलौच के दौरान आरोपियों ने गंभीर मारपीट कर युवक की कर दी थी, हत्या।
आरोपी जीतराम चैधरी व मनीष उर्फ विकाष उर्फ नानु को किया गया गिरफ्तार।






