A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरप्रताप गढ़

प्रमोद के अलावा सरकारी अमले तक को बलिदानी को श्रद्धांजलि देने की नहीं आयी सुध

प्रमोद के अलावा सरकारी अमले तक को बलिदानी को श्रद्धांजलि देने की नहीं आयी सुध

लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर के पूरे नरायनदास में गांव के लोगों में बलिदानी राजकुमार पाल को श्रद्धांजलि देने सरकारी अमले का न पहुंचना शुक्रवार को शव के अंतिम संस्कार के लिए जाते समय पीड़ाजनक दिखा। बलिदानी को पुष्पांजलि देने राजनेताओं में भी केवल राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ही पहुंचे। इसके अलावा अन्य किसी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बलिदानी राजकुमार पाल को श्रद्धांजलि देने की फुर्सत नही मिल सकी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के पहुंचने पर बलिदानी के परिवार को फफक फफक कर रोते बिलखते देखा गया। प्रमोद तिवारी ने दुखी परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया।

Back to top button
error: Content is protected !!