
*अंधाधुंध चलाते हैं बस, शासन की हो रही बदनामी इन बस वालों के कारण*
*शासन प्रशासन बोना साबित हुआ इन बस ऑपरेटर के समक्ष, सख़्त कार्रवाई होना चाहिए*
वन्दे भारत न्यूज चैनल
उज्जैन इंदौर रोड पर बीती रात रिंगनोदिया के समीप मोबाईल पर बात करते बानेश्वरी ट्रेवल्स के लापरवाह बस चालक ने मोटर साइकिल सवार 3 लोगों को कुचला, एक महिला और दो आदमी की मौके पर हुई मौत, एक बच्चा घायल
दुर्घटना नहीं हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए ऐसे लापरवाह ड्राइवरों पर, सोचिए क्या बीत रही होगी उस परिवार पर, कितनी बद्दुआ लेंगे ये बस ऑपरेटर और चालक
हाल ही में इंदौर में हुए ट्रक हादसे से सबक नहीं लिया ड्राइवर ने , इनकी गति पर और गुंडागिर्दी पर नहीं है कोई लगाम । पूर्व में भी ले चुके हैं कई निर्दोष राहगीरों की जान। शासन प्रशासन कठपुतली बना सत्ताधारी बस ऑपरेटर के समक्ष।
जनता मुख्यमंत्री मोहन यादव की ओर देख रही क्या वे इन प्रभावशाली बस ऑपरेटर और बसों पर हाथ डालने की हिम्मत करेंगे