

ऋषिकेश। भरत मंदिर के छ दिवसीय बसंतोत्सव कार्यक्रमों के अंतिम दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर के भजनों की जमकर प्रशंसा की।
रविवार रात भरत मंदिर ऋषिकेश पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले भगवान भरत नारायण जी के मंदिर गए और प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने मैथिली ठाकुर द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने मैथिली व उनकी गायन शैली की जमकर प्रशंसा भी की। भरत मंदिर के इस आयोजन पर सीएम धामी ने कहा कि भगवान भरत नारायण जी के दर्शन कर वह बहुत अविभूत हुए। कहा कि भरत मंदिर समिति ने बहुत ही शानदार आयोजन किया। कहा कि यह देवभूमि है और इसको विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है, साथ ही गंगा कोरिडोर को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को बसंतोत्सव व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भी मंदिर परिसर में भगवान भरत नारायण जी के दर्शन किए। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत पहले भी यहां आईं और आज इस प्रांगण में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। गीत संगीत की दुनिया में ख्याति अर्जित करने के बाद अब राजनीति में कदम रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सुनती थी कि राजनीति एक दलदल है लेकिन जब वह एक जनप्रतिनिधि बनी और लोगो की समस्याएं सुनती हूं और उन्हें हल करने का प्रयास करती हूं तो मुझे बहुत संतोष मिलता है कि मै अब ऐसे मुकाम पर हूं जहा मै लोगों के काम आ सकती हूं।







