
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा प्रखंड के ग्राम रथटांड के निवासी राजेन्द्र प्रसाद हलवाई के बेटा संतोष हलवाई जी का ईलाज के दौरान निधन हो गया था ,मर्माहत खबर मिलते ही बाघमारा विधानसभा के प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो उनके परिवारजनों से मिलने पहुंचे,परिवारजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा देते हुए कहे इस घटना से मुझे भी बहुत दुःख हुआ हैं,हिम्मत रखिए, आपका भाई शत्रुघ्न महतो आप सभी परिवारवालों के बीच हर पल खड़ा हैं,











