

कसया।अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ राजेश प्रताप राव बंटी भईया के अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कसया स्थित बिजली घर पर धरना प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से आम जन परेशान है ।
बिजली कटौती के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता के कसया स्थित उनके कार्यालय पर किया गया। मौके पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगे है। अगर एक हफ्ते में व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन करेगी। इस चेतावनी के साथ धरना समाप्त हुआ।
इस अवसर पर राजेश प्रताप राव बंटी भईया, विधान सभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव,अमेरिकन खरवार, प्रसून जायसवाल व तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








