A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

बिना नंबर की बाइक से मोबाइल छिनतई करनेवाला दो नाबालिग युवक चढ़ा सिंदरी पुलिस के हत्थे

धनबाद: सिंदरी राँगामाटी स्थित बिरसा समिति पार्क के नजदीक रहनेवाले युवक से मोबाइल छिनतई करनेवाले दो नाबालिग युवक सिंदरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। दोनों नाबालिग युवक बिना नंबर की लाल रंग की बाइक चला रहे थे उक्त बाइक को सिंदरी पुलिस के जप्त कर लिया है।

घटना के संबंध में बिरसा समिति के पास प्राइवेट आवास में रहनेवाले युवक ने बताया कि सोमवार को दोपहर में वह मोबाइल से बात करते हुए गुरुद्वारा एलटाइप मुख्य सड़क पर जा रहा था। तभी दो नाबालिग युवक बिना नंबर की लाल रंग की बाइक से मोबाइल छिनतई कर फरार हो गए। तभी पीछे से आ रहे दोस्त की बाइक से पीछा करने पर दोनों युवकों को धर दबोचा गया और सिंदरी पुलिस के हाँथों में सौंप दिया गया। दोनों नाबालिग युवक में एक पाथरडीह के अजमेरा का रहनेवाला है। वहीं दूसरा युवक सुदामडीह का रहनेवाला है।

अब देखना यह है पुलिस चोरों को छोड़ देती है या आगे की कार्रवाई करके जेल भेजने का काम करती है।

Back to top button
error: Content is protected !!