



बिलाईगढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला चचरेल में युक्तियुक्तकरण नीति लागू होने से शिक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पहले एकमात्र प्रधान पाठक के भरोसे चलने वाला विद्यालय अब दो शिक्षकों की नियुक्ति से सक्रिय और सुव्यवस्थित हुआ है।
35 विद्यार्थियों की उपस्थिति और पढ़ाई दोनों में वृद्धि दर्ज की गई है। पालक और ग्रामीणों ने शासन की इस पहल को बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दूरदर्शी निर्णय बताया और विद्यालय में आई सकारात्मक बदलाव की सराहना की।
@chhattisgarhcmo
@dpr.chhattisgarh














