
++++++वंदेभारतलाइवटीव न्युज,पेन्ड्रारोड,गौरेला ++++++
शनिवार, 13 सितंबर 2025-: दपूम• रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश जी ने बिलासपुर- पेन्ड्रारोड रेल सेक्शन के अंतर्गत पांच रेलवे स्टेशनों का औचिक निरिक्षण किया। बिलासपुर रलवे जोन महाप्रबंधक तरूण प्रकाश जी ने करगीरोड, सलकरोड, बेलगहना, खोडरी तथा पेन्ड्रारोड रेलवे स्टेशन का दौरा किया।
बिलासपुर रेलवे जोन महाप्रबंधक तरूण प्रकाश जी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर यात्री सुविधाओं का जायजा भी लिया। जोन महाप्रबंधक जी ने बिलासपुर रेल मंडल के करगीरोड रेलवे स्टेशन परिसर, पेनल रूम , स्लीपर प्लांट का भी निरिक्षण किया। जोन महाप्रबंधक तरूण प्रकाश जी ने सलकारोड बेलगहना रेलवे स्टेशन में यार्ड क्रासिंग तथा सिग्नल इंटरलाकिंग प्वाइंट्स की भी जांच पड़ताल की। जोन महाप्रबंधक तरूण प्रकाश जी ने बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत पेन्ड्रारोड रेलवे-स्टेशन में यात्री सुविधाओं से संबंधित निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर पेन्ड्रारोड स्टेशन परिसर सर्कुलेटिंग एरिया तथा क्रू लॉबी का भी निरीक्षण किया जानकारी के अनुसार जोन महाप्रबंधक जी ने खोडरी रेलवे स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया , पेनल रूम की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच पड़ताल की। बिलासपुर रेलवे जोन महाप्रबंधक तरूण प्रकाश जी ने अपने दौरे के दौरान खोडरी खोंगसरा घाट सेक्शन में रेलवे सुरक्षा मानकों की भी समीक्षा की। बिलासपुर पेन्ड्रारोड डाउन रेलवे लाइन में स्थित टनल एवं रेलवे ब्रिज का भी महाप्रबंधक जी ने बारीकी के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिकारियों को को चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।