
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।कैमूर जिला अंतर्गत चप्पे चप्पे पर की जा रही है व्यापक जांच
11-11-2025 को मतदान को लेकर जिले के सभी एसएसटी (Static Surveillance Team) चेक पोस्टों यथा रतवार, खजुरा, सबार, करवंदिया, सिलारी शिकारवार आदि कुल तेरह चेकपोस्टों पर वाहनों की सघन जांच 24×7 की जा रही है।
जिले के सभी FST(Flying squad Team) द्वारा घूम घूम कर निगरानी तेज कर दी गई है। सभी आने जाने वाले वाहनो पर पैनी नजर रखी जा रही है।
एस एस टी और एफ एस टी टीमों द्वारा हर आने-जाने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध नकदी, शराब, या चुनाव आचार संहिता के उलंघन से संबंधित सामग्री का परिवहन न हो सके।
इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन एवं उत्पाद अधीक्षक मद्य निषेध द्वारा छापेमारी सघन कर दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि निगरानी दल चौबीसों घंटे सक्रिय हैं तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जांच प्रक्रिया की निगरानी भी की जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है, जिसके लिए सभी टीमें सजगता से कार्य कर रही हैं।
(
कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)









