वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: 12 अगस्त 2025-: नागपुर शहर के मे सड़क पर चलती हुई कार अचानक से बर्निंग कार के रूप में बदल गई। समय के रहते कार चालक किसी तरह से कार से बाहर निकल कर अपने जान बचाने में सफल रहा। आग लगने से कार का अधिकतर भाग जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया। यह घटना नागपुर शहर के ओंकार नगर चौक की है, जहां पर बीच सड़क पर दौड़ती हुई एक कार अचानक से आग की तेज लपटों से घिर गई और देखते ही देखते कुछ ही समय में धुएं और तेज लपटें उठने लगी। जानकारी अनुसार कार चालक कार को रोककर तुरंत ही कार से बाहर कूदते हुए अपनी जान बचाई। अग्निशमन दल ने समय रहते आग बुझाई जिससे बड़ी घटना होने से टल गई। कार का अधिकतर भाग जलकर खराब हो गया। सौभाग्यवश इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी मिलने के अनुसार कार मे आग कैसी लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया। इस घटना की जांच की जा रही है। बीच चौक पर यह घटना होने से यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित रहा।