
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर की खुर्जा में ग्राम पंचायत झमका में 8 साल से नहीं हुआ है निर्माण कार्य, एक गली खड़ंजा फ्लाईओवर के पास 135 मीटर को लंबाई और 12 फुट चौड़ी गली खड़ंजे का निर्माण नहीं कराया जा रहा है, पीड़ितों ने प्रधान से की गुहार तो पीड़ितों को बोला गया की पंचायत में पैसे नहीं हैं फंड नहीं हैं, फंड की कमी के कारण आप खंड विकास अधिकारी से या ब्लॉक प्रमुख से बात कीजिए, पीड़ितों ने बात की तो पता चला कि बीडीसी से बात कीजिए।
बीडीसी टालने का काम करते रहे, इससे साफ होता है कि अगर कार्य होना होता तो 8 साल में हो जाता।
पीड़ितों ने X प्लेटफार्म पर भी डीएम और विधायिका मीनाक्षी सिंह के लिए भी लिखा था पत्र।
और रजिस्ट्री माध्यम से भी भेजी थी पत्र लेकिन कोई जवाब नहीं आने के कारण पीड़ित ने बनाया वीडियो।
पीड़ितों के X प्लेटफार्म पर मदद की गुहार:
1. कुछ विकास नहीं हो रहा है सब ढोंग है। सीधी बात है चुभने वाली बात है कि जब खड़ंजे नहीं बना सकते तो सरकार क्या शिक्षा देगी और अस्पताल देगी।
https://x.com/HarshVSolanki/status/1881281698232778768?t=joRM40IEs2XWXPlt1hOI3w&s=08
2. गरीबों की गली खड़ंजे का विकास नहीं करोगे, सीधी बात है चुभने वाली बात है कि जब खड़ंजे नहीं बना सकते तो सरकार क्या शिक्षा देगी और सुविधा देगी।
https://x.com/HarshVSolanki/status/1881281698232778768?t=joRM40IEs2XWXPlt1hOI3w&s=08
श्री हर्ष वर्धन सोलंकी मेरठ मंडल अध्यक्ष आज़ाद अधिकार सेना ने अपने लेटर हेड के माध्यम से आई०टी० अधिनियम 2000 की धारा 4 के अंतर्गत भी डीएम बुलंदशहर को ज्ञापन भेजा, उसके बावजूद भी अधिनियम की अवेहलना करते हुए गली का निर्माण नहीं कराया गया।
👇


Image Source: On Ground






