A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगरइन्दौरउमरियाकटनीखरगोनछिंदवाडाजबलपुरझाबुआताज़ा खबरदेवासबड़वानीबालाघाटबेतुलभोपालमध्यप्रदेशरतलामसीहोरहरदा

बैतूल जिले के कोरकू समाज के समाजसेवीयों ने कोरकू रीति रिवाज से माह पूजा की तैयारी को लेकर किया बैठक का आयोजन ,

जिले में कोरकू समाज की पारंपरिक माह पूजा की तैयारी में जुटे युवा समाजसेवी

बैतूल – दिनाँक 20/10/2024 बैतूल के आदिवासी कोरकू जनजाति समाज के युवा समाज सेवियों ने आज बैतूल में बारस्कर कोचिंग सेंटर टिकारी में आगामी माह पूजा की तैयारी को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया, जिसमे जिले के कोरकू समाज के युवा समाजसेवी शामिल हुये , आदिवासी महिला वर्ग से मुख्य अथिति डॉ. श्रीमति कृष्णा मौसिक जी भी इस बैठक में शामिल हुई कोरकू समाज संगठन के संरक्षक खुसराज दहिकर जी,तानासिंग कास्देकर के मार्ग दर्शन में आगामी माह पूजा की तैयारी के लिए युवा समाजसेवीयों को कोरकू समाज की रीति नीति पूजा पद्धति को जीवित रखने के लिए किस तरह से युवा वर्ग को आगे आना चाहिए विस्तार से जानकारी दी गई , अपनी कोरकू मात्रभाषा को बोलना एवं अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए एवं कोरकू वेश भूषा को अपने सामाजिक कार्यक्रम पूजा के अवसर पर पुरुष को धोती महिलाओ को लुगड़ा अनिवार्य पहनने के लिए  अपील कीये जिससे समाज की रीति रिवाज हमारी संस्कृति जीवित रहे साथ ही समाज में जिस प्रकार से कुरीतिया बड़ रही है उसे कैसे रोके समाज के हित में क्या करना चाहिए , विस्तार पूर्वक युवाओ को जानकारी दी गई , जिसमें डॉ .श्रीमती कृष्णा मौसिक ने आदिवासी छात्राओ और महिलाओ के साथ छेड़ छाड़ रेप जैसी घटनाए हो रही है डॉ . मौसिक ने आदिवासी छात्राओ को छेड़ छाड़ जैसी घटनाओ से कैसे बचना चाहिए समाज की युवा वर्ग को उनके द्वारा बताया गया ,इसी के साथ समाज के युवाओ को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के कहा गया ,समाज को शिक्षा ,स्वास्थय ,मूलभूत सुविधाये कैसे मिले जिससे समाज आगे आए ,और अपने अधिकार को जाने जिससे समाज का विकास हो ,कोरकू समाज के सभी समाज सेवीयो से माह पूजा में अधिक से अधिक सख्या में जोड़ने के लिए गाँव स्तर पर कैसे काम करना है पूरी जानकारी युवा समाज सेवीयो को दी गई जिसमें ऐडवोकेट लाबू चिल्हाटे ,बन्डु लिखिकर, नितिन लोबे ,बारस्कर कोचिंग सेंटर के संचालक वीनेश बारस्कर ,अरुण मौसिक ,निखिल धाड़से ,सायबु बारस्कर ,धनराज तांडीलकर,चंदन बारस्कर ,धर्मेन्द्र रनिया ,करीना दहिकर ,रीना बारस्कर ,नेहा धाड़से ,निकिता कास्दे ,सुनील अखंडे ,सोनू मौसिक ,कविता कास्दे ,सचिन बारस्कर ,आदित्य बारस्कर ,पिंकी बारस्कर ,संतलाल बारस्कर ,कमला बारस्कर ,माला धोटे,अंजली बारस्कर ,माह पूजा की तैयारी के बैठक शामिल गए ,

Back to top button
error: Content is protected !!