
हजारा, पीलीभीत । भारतीय जीवन बीमा निगम यानी ( एलआईसी) का नाम देश में बीमा कंपनियों में से सबसे बड़ा नाम है। भारतीय जीवन बीमा निगम का नाम भारत देश के कोने-कोने में जाना जाता है। कुल मिलाकर भारतीय जीवन बीमा निगम की लोगों के बीच विश्वसनीयता बनी हुई है। लोगों का एलआईसी पर पूर्णता भरोसा कायम है। पिछले कई दशकों से यह बीमा कंपनी लोगों को बीमा सुविधाएं प्रदान करती चली आ रही है। यह सार्वजनिक भारतीय जीवन बीमा कंपनी अब नई दिशाओं में आगे बढ़ना चाह रही है। इसके लिए कुछ फायदेमंद प्लान बंद कर आगे एलआईसी की ओर से कुछ अलग योजनाएं देखने को मिल सकती हैं।
यहां आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी जनपद की पलिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सम्पूर्णानगर खीरी कस्बे में भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा गोला के विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार कन्नौजिया के नेतृत्व में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार कन्नौजिया ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए हमें बताया कि वर्तमान में चल रही भारतीय जीवन बीमा निगम की कुछ लाभ देने वाली बीमा पॉलिसियों जीवन लाभ, जीवन उमंग, जीवन आंनद, जीवन उत्सव, जीवन लक्ष्य, इण्डोमेन्ट प्लान, जीवन तरुण, मनी बैक व चिल्ड्रन मनी बैक में निवेश करने की समय अवधि 30 सितंबर 2024 को समाप्त होने वाली है। आगे कहा कि इच्छुक व्यक्ति इन फायदेमंद पालिसीयों को बंद होने से पहले खरीद कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता राजन यादव ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम की कुछ फायदेमंद योजनाएं 30 सितंबर 2024 तक बंद हो रही हैं। बचत के साथ ही भविष्य के रिस्क को कवर करने का लाभ देने वाली बीमा पॉलिसियों में रुचि रखने वाले निवेशकों को इसके बंद होने से पहले इन फायदेमंद बीमा पॉलिसियों को खरीद लेना चाहिए। इस दौरान मौके पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा गोला के विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार कनौजिया, बीमा अभिकर्ता राजन यादव के साथ साथ पत्रकारों में मुख्य रूप से गौरव भारती, गुरसेठपाल सिंह, अरविंद यादव, मनोज कुमार, सर्वेश कुमार, गोविंद गोयल, पुनित यादव, अरुण सिंह, गणेश सिंह, रामकुमार, अमरनाथ, हरिश्चंद्र समेत तमाम लोग मौजूद रहे।










