आदित्य शर्मा रिपोर्टर मालपुरा( वंदे भारत टीवी लाइव न्यूज़) लंबा ा हरि सिंह के आसपास के गांव में तेज बारिश होने से नदी नाले उफान पर है लंबादी सिंह के रामसागर बांध की चादर के चलने से देवल केकड़ी मार्ग अवरुद्ध हो गया है झाड़ली ग्रामीण नदी पर बने पुलिया टूट गया है और आसपास के गांव से संपर्क टूट गया देवल गांव के ग्रामीण ों ने बताया है कि पुलिया के नीचे 10 12 पाइप लगाएं हैं ठेकेदार ने जिससे पानी की निकासी सही नहीं हो रही है ग्रामीण ों ने मांग रखी की पुलिया को सही बनाया जाए झाड़ली नदी की पुलिया टूट गई है जिसके कारण आने जाने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है देवल गांव में भी रोड टूट गई है जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है