
बिहार मुंगेर शहर के लल्लू पोखर स्थित भूमिहार बोर्डिंग में रामधनी सिंह छात्रावास ट्रस्ट कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोतोलन किया गया रामधनी सिंह छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार ने झंडोतोलन किया गणतंत्र दिवस के समारोह में उपस्थित ब्रह्मर्षि समाज के सदस्यों को उन्होंने शुभकामनाएं दी झंडोतोलन के बाद राष्ट्रीय मिठाई जलेबी का वितरण भी किया गया। इस मौके पर भूमिहार बोर्डिंग कार्यकारिणी के सचिव व ब्रह्मर्षि चेतना मंच के अध्यक्ष श्री विमलेंदु राय अधीक्षक त्रिपुरारी चौधरी,ब्रह्मर्षि चेतना मंच प्रवक्ता व युवा अधिवक्ता प्रणव कुमार, मुंगेर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजीव चौधरी, अधिवक्ता विपुल कुमार बिपलब; देवेश राज, कार्यकारिणी सदस्य मणि शंकर भोलू, अनुपम शंकर, शैलेश कुमार, सत्येस कुमार सहित दर्जनों ब्रह्मर्षि समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।


