

डीडवाना कुचामन :- मकराना शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंगलवार को पांच दिवसीय विश्वकर्मा जयंती महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
यह महोत्सव संगीतमय कीर्तन के साथ शुरू हुआ।
मंदिर समिति ने बताया कि महोत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे समाज की महिलाओं और बच्चों के लिए लूडो, मेहंदी,चेयर और वन मिनट शो जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसी दिन शाम 8:15 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा इस दौरान विश्वकर्मा मंदिर विकास समिति मकराना के अध्यक्ष रामेश्वर लाल कँवलेचा कार्यकारी अध्यक्ष उमाशंकर जांगिड़ महिला मंडल अध्यक्ष प्रेमलता जांगिड़ कार्यकारी अध्यक्ष मनभरी बोदलिया आनंदी रोहिलीवाल महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता सिलक सहित मंदिर समिति के सदस्य वेद प्रकाश पूनम चंद बोदलिया नटवरलाल जांगिड़, संगीता जांगिड़ उपस्थित रहे।




