
दरियाव वासुरे
खरगोन
मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर महेश्वर–मंडलेश्वर सहित आसपास के अनेक क्षेत्रों में मां नर्मदा का जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर नर्मदा तट पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई, वहीं भंडारे का आयोजन, चुनरी यात्रा और कन्या पूजन कर मां नर्मदा के प्रति आस्था प्रकट की गई।
निमाड़ अंचल के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया। गांव-गांव में माता की आरती की गई और डीजे के साथ भक्ति संगीत ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण में डुबो दिया।
विशेष रूप से शाम की आरती नर्मदा तट पर आकर्षण का केंद्र रही, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होकर मां नर्मदा की आराधना में लीन नजर आए। पूरे निमाड़ में मां नर्मदा जयंती का यह उत्सव आस्था, भक्ति और सामाजिक एकता का संदेश देता दिखाई दिया।




