मासी नदी के रास्ते पर बड़ा हादसा मिट्टी से भरा ट्रक पलटा
पीपलू। उपखंड क्षेत्र के रामकिशनपुरा उर्फ कचोलिया गांव में मासी नदी के रपटे पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। गिट्टी से भरा डंपर तेज बहाव के कारण पलट गया, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से डंपर चालक सत्यनारायण चौधरी की जान बच गई। जानकारी के अनुसार निवाई से बनवाड़ा तक बन रही सड़क के लिए गिट्टी लेकर जा रहा डंपर रामकिशनपुरा प्लांट से निकला था। मासी नदी के रपटे पर पानी का बहाव बहुत तेज था, जिससे डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की खबर मिलते ही रामबिलास मीणा, रामधन जाट, छोटू मीणा और पटेल मीणा सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक ने अपनी जान बचाने वाले ग्रामीणों का हृदय से आभार