
हरि ओम । वंदे भारत लाइव न्यूज़
मैनपुरी के औछा थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो कार ने दो हादसे किए। पहले बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर एक ई-रिक्शे को कुचल दिया। घटना एटा-मैनपुरी रोड पर गांव अचलपुर के पास हुई।
एटा के कुंजपुरा निवासी भूरे मास्टर के बेटे की नई स्कॉर्पियो कार ने नगला भाट के पास एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। भागते समय कार बेकाबू होकर अचलपुर गांव के पास सड़क किनारे बन रहे मकान की दीवार से टकराई। इसके बाद कार वहां खड़े ई-रिक्शे पर जा चढ़ी। कार के ई रिक्शा पर चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग नशे की हालत में थे। सौभाग्य से ई-रिक्शे में कोई सवारी नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। रिक्शा गांव के रहने वाले अनिल कठेरिया का है। हादसे में मकान पर काम कर रहे कुछ मजदूर और बाइक सवार मामूली रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले पर जानकारी देते हुए औछा थाना प्रभारी अनुज चौहान ने बताया तीनों पक्ष थाने में आए थे जिन्होंने अपना राजीनामा कर लिया है। ना कोई मुकदमा दर्ज हुआ है ना कोई कानूनी कार्रवाई अपनी सहमति से कर लिया फैसला।




