A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

मोहर्रम पर्व धूमधाम से मनेगा, जुलूस भी परम्परागत मार्गों से निकलेगातहसीलदार ने किया निरीक्षण बोलें - जल्द समस्या का होगा निराकरण

तहसीलदार ने किया निरीक्षण बोलें - जल्द समस्या का होगा निराकरण

मोहर्रम का पर्व धूमधाम से मनेगा, जुलूस भी परम्परागत मार्गों से निकलेगा,तहसीलदार ने किया निरीक्षण बोलें – जल्द समस्या का होगा निराकरण

सोनकच्छ, निप्र।नगर मेंशांति समिति की बैठक का आयोजन थाना परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार संजय गर्ग ने की। तहसीलदार ने मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर समिति सदस्यों से विचार रखने को कहा। एहले इस्लाम पंचायत सदर युसूफ शैख ने कहा कि, 10 दिनों तक यह पर्व मनेगा। मुस्लिम समाज ने बताया कि, मोहर्रम पर्व की 3 तारीख से चमन बाजार में मनाना शुरु हो जाएगा। इसे लेकर समाज ने विशेष व आकर्षक विद्युत सज्जा की है। साथ पर्व विद्युत सप्लाई बाधित न हो इसे लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी मंसूर अली ने आश्वस्त किया है। जहां पर्व मनाया जाएगा उस क्षेत्र में नालियों की सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान देने का आग्रह समाजजन ने किया। साथ ही समाजजन नगरपरिषद का पुराना कार्यालय जिसे कचरा घर बना दिया गया उसे लेकर आपत्ति जताई।इस पर दरोगा ने कहा कि सीएमओ से चर्चा कर हटाया जाएगा। इस पर तहसीलदार ने कहा कि कोई लिखित दस्तावेज नही है तो उस स्थान पर कचरा क्यों फेंक रहे हो। समाजजन के आग्रह पर तहसीलदार गर्ग, टीआई अभिनव शुक्ला, एसआई आर के शर्मा ने पुराने नप भवन पहुंचे व स्थल निरीक्षण भी किया। इधर लगातार कचरे फेंकने से नाराज समाजजनों ने ताला लगाने की भी चेतावनी दी है। उनका कहना है कि जहांकचरा फेंका जा रहा है उससे महज 50 मीटर की दूरी पर मस्जिद है साथ मुख्य त्यौहार स्थल भी उसी के पास है ऐसे में बदबू से जायरीन परेशान होंगे।इधर मोहर्रम का मुख्य पर्व स्थल के सामने अतिक्रमण की भी शिकायत की गई, जिसे हटाने को लेकर तहसीलदार ने कहा कि, नप का कार्य क्षेत्र उसे यह कार्य करना चाहिए जिस दिन निकाय अधिकारी अतिक्रमण हटाएंगे हम साथ में खड़े रहने के लिए तैयार है। सीएमओ की अनुपस्थिति में आरआई रोहित मनोरिया को निर्देशित किया कि आप नोटिस दें अतिक्रमण हटाया जाएं।

Back to top button
error: Content is protected !!