
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- यह सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं बल्कि सृजन, स्वरोजगार और सशक्तिकरण का उत्सव है। महिलाओं के आत्म निर्भर बनने और उनके हुनर को पहचान दिलाने का यह प्रयास प्रशंसनीय है। यह प्रदर्शनी अभूतपूर्व विविधता को दर्शाती है। यह दर्शकों को विविध वस्तुओं के जीवंत अनुभव के एक अभिन्न अंग के रूप में देखने के लिए आमंत्रित करती है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से कमजोर वर्गों को भी सम्मानजनक पहचान और प्रोत्साहन मिलेगा। उक्त उद्गार नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने वृंदावन गार्डन मकरोनिया में संस्कृति एग्जीबिशन के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये। इस दो दिवसीय संस्कृति एग्जीविशन आयोजन का उद्घाटन नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया एवं महापौर संगीता तिवारी ने किया। दो दिवसीय आयोजन की सुष्मिता ठाकुर और शालिनी समैया शिल्पकार रहीं, जिन्होंने इस पूरे आयोजन में कला, संस्कृति समागम के साथ हस्त निर्मित कलाओं को एक मंच पर समाहित कर आयोजन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और तीज थीम पर आधारित उपहारों और गतिविधियों को सम्मिलित कर आगंतुकों का उत्साह और जुड़ाव बनाए रखा। एग्जीबिशन में फैशन, फूड, हैंडमेड प्रोडक्ट्स, होम डेकोर से लेकर अन्य कई रचनात्मक स्टॉल देखने को मिले।










