
रूदौली/अयोध्या
यादव विधायक के गढ में यादव परिवार का हो रहा उत्पीड़न
यूपी के इटावा में यादव ब्राह्मण कांड का मामला अभी शांत नहीं पड़ा
दूसरा एक और मामला यादव और ब्राह्मण के बीच का मामला प्रकाश में आ गया
यूपी के अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा के ऐथर गांव में दबंग ब्राह्मण द्वारा एक गरीब यादव परिवार के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया
पीड़ित सुरजीत कुमार यादव पुत्र शोभाराम ऐथर गांव के निवासी है! पीड़ित एक गरीब परिवार से और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है!
पीड़ित सुरजीत कुमार यादव की आवासीय भूमि पर अजय कुमार पाठक पुत्र रघुवर शरन पाठक दबंगई व गुंड्डई के दम पर अवैध कब्जा कर रहे हैं पीड़ित सुरजीत कुमार यादव ने जब इसका विरोध किया दबंग अजय कुमार पाठक अपने बेटे शिवम पाठक और सत्यम पाठक धारदार हथियार फावड़ा व लाठी से लेस होकर लाठी वा धारदार हथियार लहराते हुए पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगे
धारदार हथियार व लाठी डंडा लहराते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है!
पीड़ित ने दबंग से अपने आप को खतरा जताते हुए क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव से मदद की गुहार लगाई है!
सुरजीत कुमार यादव ने बताया कि एक बार पुलिस ने समझौता भी करवाया है लेकिन दबंग अजय पाठक उसे भी मानने को तैयार नहीं है!
और धमकी देते हैं कि हम किसी की बात नहीं मानने वाले हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा और तुमको जो करना है जाकर कर लो पीड़ित ने यहां तक बताया कि क्षेत्रीय विधायक को भी दबंग अजय पाठक ने कहा कि समाज का विधायक है वह भी मेरा कुछ नहीं कर पाएंगे
सुरजीत यादव ने आगे बताया कि अजय पाठक बाराबंकी जनपद के गुनौली गांव का रहने वाला है और मेरे गांव में आकर रह रहा है यहां पर गंदी राजनीति करता है सबको लड़ाने का काम करता है पूरा गांव इससे परेशान है!
दबंग अजय पाठक ने इससे पूर्व भी दबंगई करते हुए पीड़ित की बूढी मां को मारा पीटा था जिसका मुकदमा भी रुदौली कोतवाली पुलिस ने 323 504 506 का मुकदमा पुलिस ने दबंगों के ऊपर दर्ज किया था
सुरजीत कुमार यादव ने बताया कि मेरी अब कहीं सुनवाई नहीं हो रही है दिनों दिन मेरी जान को दबंग अजय पाठक से खतरा है!


पीड़ित सुरजीत कुमार यादव मुख्यमंत्री से लेकर अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से शिकायत कर दबंगो पर उचित कार्यवाही की गुहार लगाई है!




