
सीएम योगी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय मंच पर एक साथ बैठे नजर आए। सिद्धार्थनगर में सीएम के बगल में उनकी कुर्सी लगी थी। सीएम ने मंच से माता प्रसाद पांडेय की तारीफ की। कहा- आज उन्होंने साहस दिखाया कि इस महोत्सव में वे खुद आए और डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून को भी साथ लाए।

सीएम ने कहा- यह अच्छा प्रयास है। कोई ऐसा मंच होना चाहिए, जहां हम एक साथ विकास की बात कर सकें। यहांके जो विधायक मेरे पास प्रस्ताव लेकर आते हैं, मैं बिना भेदभाव और बिना काट-छांट के विकास परियोजनाओं के लिए पैसा देता हूं।

सीएम ने आज कपिलवस्तु महोत्सव-2026 का उद्घाटन किया। इस दौरान 1,051 करोड़ रुपए की 229 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। योगी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के प्लेन क्रैश में निधन पर शोक जताया। कहा- मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
सीएम के बयान की बड़ी बातें –
1- 10 साल पहले यूपी बीमारू राज्य था
सीएम ने कहा- आज से 8 से 10 साल पहले कोई सोच सकता था कि सिद्धार्थनगर में अपना मेडिकल कॉलेज बनेगा। आज यहां माधव बाबू के नाम पर शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है। अब यहां नर्सिंग कॉलेज भी शुरू हो गया है। आज यहां महिला छात्रावास का शिलान्यास किया है। 1000 सीटर ऑडिटोरियम के शिलान्यास के कार्य को आगे बढ़ाया है।
प्रदेश पहले बीमारू राज्य हुआ करता था, लेकिन आज
पूर्वांचल विकसित है। पहले पूरा पूर्वांचल बीमार था। बच्चे इंसेफ्लाइटिस से दम तोड़ते थे। वे बच्चे हमारे उत्तर प्रदेश का भविष्य थे। डबल इंजन की सरकार ने दशकों की बीमारी को दूर भगाया।
अब यहां कोई इंसेफ्लाइटिस से नहीं मरता। सिद्धार्थनगर में 125 साल पहले भगवान बुद्ध के अवशेष इंग्लैंड पहुंचा दिए गए थे। वहां नीलामी हो रही थी। यहां के सांसद ने पहल की। अब हम कपिलवस्तु में विपश्यना केंद्र बना रहे हैं। यह विरासत की रक्षा है।
2– गोरखपुर-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर 3 विस से होकर जा रहा.
सीएम ने कहा- नेपाल मित्र राष्ट्र है। वहां जाने के लिए इंटरस्टेट कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई। खलीलाबाद से बहराइच होते हुए जो रेल लाइन जा रही है, उसका 80 किलोमीटर हिस्सा सिद्धार्थनगर से होकर निकल रहा है। यह विकास हो रहा है। गोरखपुर-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर सिद्धार्थनगर की तीन विधानसभाओं से होकर जा रहा है। इटवा, डुमरियागंज और बांसी को टच करते हुए जा रहा है, जो विकास का कॉरिडोर बनने जा रहा है।
3- सरकार बांटकर काम नहीं करती
सीएम ने कहा- सरकार बांटकर विकास नहीं कर सकती है। हमें समग्रता की दृष्टि से देखना होगा। जहां भेदभाव न हो, मेरे-तेरे, जातिगत भावना न हो, वही रामराज्य है। राशन, शौचालय और आयुष्मान कार्ड हर गरीब को मिलना चाहिए। यही मोदी जी की पहचान है।
सभी योजनाएं बिना भेदभाव के दी जा रही हैं। यहां पहले खूब बारिश होती थी, लेकिन अब व्यवस्थित तरीके से बारिश होती है। यानी इंद्र देव भी मेहरबान हैं। यही अच्छी नियति को दिखाता है कि अब सिद्धार्थनगर में बारिश भी धरती माता की शक्ति बढ़ाने का काम करती है।
4- सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल ब्रांड बन गया
सीएम ने कहा- काला नमक चावल की ब्रांडिंग का काम सिद्धार्थनगर की महिला उद्यमी ने कर दिखाया। काला नमक अब सिद्धार्थनगर की पहचान बन गया है। एक और महिला उद्यमी मत्स्य पालन में 15 लाख सालाना कमा रही हैं।
यही प्रगति हो रही है। मनरेगा में इससे पहले 100 दिन की केवल रोजगार की गारंटी थी, अब 125 दिन की रोजगार की गारंटी है। अब अगर रोजगार नहीं मिला तो मुआवजा दिया जाएगा। अब पक्का काम भी मनरेगा में मिलेगा। नेता प्रतिपक्ष बोले-सिद्धार्थनगर में इंडस्ट्री शून्य
सीएम से पहले नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मंच से कहा-हमारा जिला बहुत पिछड़ा है। यहां रोजगार के अवसर नहीं हैं। इंडस्ट्री में यह जिला शून्य है। सीएम योगी से हमारा आग्रह है कि यहां उद्योग लगाने का प्रयास करें, ताकि यहां का युवा इधर-उधर न भटके और इसे अपने जिले में रोजगार मिल सके।

सांसद जगदंबिका पाल ने मांगी चीनी मिल
डुमरियागंज सांसद जगदंबिका प्रसाद ने कहा- काला नमक चावल पूरे देश में सबसे ज्यादा सिद्धार्थनगर में होता है। संस्कृति, कनेक्टिविटी और कंस्ट्रक्शन की त्रिवेणी से पूरे प्रदेश में विकास हो रहा है। प्रदेश में आज माफिया भयभीत हैं। पहले वे लोगों को डराते थे, अब वे खुद डर रहे हैं। मैं सीएम से कहूंगा कि अगर एक चीनी मिल जिले को मिल जाए, तो किसानों का बहुत भला होगा। इस पर विचार किया जाए।




