

🚨 राजनीति में बड़ा विवाद: मंत्री संजय निषाद के खिलाफ FIR की मांग, सपा नेता सुमैय्या राणा नज़रबंद 🚨
लखनऊ/सहारनपुर।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी को लेकर विवाद गहराता नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी की नेता एवं प्रख्यात शायर मरहूम मुनव्वर राणा की बेटी सुमैय्या राणा ने यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए लखनऊ पुलिस को FIR दर्ज कराने के लिए तहरीर सौंपी थी।
बताया जा रहा है कि मंत्री संजय निषाद द्वारा दिए गए बयान से आहत होकर सुमैय्या राणा ने कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना और वह स्वयं FIR दर्ज कराने के लिए आगे बढ़ रही थीं। इसी दौरान प्रशासन ने उन्हें नज़रबंद कर दिया। सुमैय्या राणा का आरोप है कि जब वह कानून के तहत अपनी बात रखने और शिकायत दर्ज कराने जा रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें रोकते हुए उनके आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया।
इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है, जबकि समर्थकों का कहना है कि मंत्री द्वारा दिया गया बयान समाज में तनाव पैदा करने वाला था, जिस पर कार्रवाई जरूरी है।
सूत्रों के मुताबिक, सुमैय्या राणा ने अपनी तहरीर में मंत्री संजय निषाद के बयान को महिलाओं और समाज विशेष के प्रति अपमानजनक बताते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, नज़रबंदी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि जब कोई नागरिक शांतिपूर्ण तरीके से FIR दर्ज कराने जा रहा हो, तो उसे रोका जाना कितना उचित है।
फिलहाल यह मामला राजनीतिक और कानूनी दोनों स्तरों पर तूल पकड़ता जा रहा है। प्रशासन की ओर से अभी इस पर कोई विस्तृत आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन घटनाक्रम ने एक बार फिर प्रदेश की सियासत में बयानबाज़ी, कानून और अधिकारों को लेकर बहस छेड़ दी है।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक: Vande Bharat Live TV News
ब्यूरो चीफ: दैनिक आकांशा बुलेटिन, सहारनपुर
📞 खबरें, विज्ञापन, सूचना एवं विज्ञप्ति के लिए संपर्क करें: 8217554083





