अयोध्या। राम मंदिर परिसर में शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान। अयोध्या और काशी के प्रकांड विद्वान संपन्न करा रहे हैं धार्मिक अनुष्ठान। ध्वजारोहण समारोह के निमित्त चल रहा है राम मंदिर परिसर में अनुष्ठान का दौर। राम मंदिर की यज्ञशाला में डाली जा रही है यज्ञ की आहुतियां, वेद की ऋचाओं का हो रहा है पारायण । रामार्चा और राम रक्षा स्त्रोत का किया जा रहा है पाठ । बाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस का हो रहा है परायण । नवग्रह पूजा के साथ शुरू हुआ धार्मिकअनुष्ठान। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा सपत्नी राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के हैं मुख्य यजमान।