
*धनबाद कतरास*
*एकीकृत गजलीटांड /कतरास* *चैतूडीह कोलियरी कतरास*
*क्षेत्र संख्या lV*
*बी सी सी एल*
*राष्ट्रीय जनता कामगार संघ की कतरास क्षेत्र संo lV के अकीकृत गजलीटांड/ कतरास चैतूडीह कोलीयरी के असंगठित शाखा कमिटी का गठन किया गया*
आज दिनांक 30/09/2024 दिन सोमवार को *राष्ट्रीय जनता कामगार संघ* की महामंत्री माननीय श्रीमती आशनी सिंह जी के दिशा निर्देश के अनुसार संघ के केंद्रीय सचिव श्री प्रशांत कुमार जी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुईं *राष्ट्रीय जनता कामगार संघ* के कतरास क्षेत्र संओ lV के एकीकृत गजलीटांड / कतरास चैतूडीह कोलीयरी के असंगठित शाखा कमिटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चुनाव किया गया जिसमें *मो आमिर खान* को *अध्यक्ष* चुना गया *मो आमिर खान* को अध्यक्ष बनने से लोगों में हर्षल्लाश का माहौल है *राजू अंसारी, नेहाल रहमान, साहिल खान, सुमित यादव, एहसान अंसारी, पवन सिंह, प्रिंस खान, रिज़वान अहमद, फरदीन खान और अन्य* ने ख़ुशी का इज़हार किया
असंगठित. शाखा के पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार है *मो आमिर खान अध्यक्ष, श्री सरोज राम, श्री सनोज यादव और श्री चन्दन सिन्हा उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह सचिव मो ग़ुलाम अंसारी, श्री राजकुमार सिंह और श्री रंजीत साव सह सचिव श्री मुकेश चौहान और श्री मुकेश महतो संगठन सचिव एवम श्री सोनू रवानी और श्री राजाधन यादव को कोषाध्यक्ष* बनाया गया







