
मंडला वन ग्राम को राजस्व घोषित करने की प्रक्रिया को गति देने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने विकासखंड मंडला के बीजाडांडी ग्राम का दौरा किया इस दौरान कलेक्टर ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से प्रत्यक्ष संवाद किया और उनकी समस्याओं जरूरतों व अपेक्षाओं को गंभीरता से सुना निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि शासन का उद्देश्य वन ग्रामों को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर वहां निवासरत परिवारों को भूमि अधिकार बुनियादी सुविधा और शासकीय योजनाओं का समुचित लाभ दिलाना है उन्होंने ग्रामीणों से शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली एवं पेयजल जैसी आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित करने जुड़े सभी आवश्यकता प्रस्ताव दस्तावेज एवं प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए ताकि ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके 



