
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * वाटर स्पोर्ट्स स्लालम जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेल प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी 2026 को महेश्वर की सहस्त्रधारा घाट पर किया गया, जिसमें खेल परिसर सागर की पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी सलोनी शर्मा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कु. सलोनी शर्मा पूर्व में खेल परिसर में श्रीमती सीमा चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करती थीं। वॉलीबॉल प्रशिक्षक श्रीमती सीमा चक्रवर्ती ने अवगत कराया कि सलोनी शर्मा महेश्वर में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं और जूनियर केनो-सी-1 स्लालम महिला प्रतियोगिता में महज 102.25 की टाइमिंग के साथ स्वर्ण पदक जीतकर सागर जिले को गौरवान्वित किया।
इनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रशिक्षक प्रेमनेती राय, श्रीमती संगीता सिंह, मंगल सिंह यादव,श्यामलाल पाल, उमेशचंद मोर्य, नफीस खान एवं कार्यालयीन कर्मचारी महेन्द्र सिंह राजपूत, चंदन मोरे, श्रीमती अंजली सिंह, रंजीत बैन आदि सभी साथी खिलाड़ियों ने इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।










