A2Z सभी खबर सभी जिले की

वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से बनाई जा रही कार्ययोजना, जिलाधिकारी से स्वीकृति के बाद होगा काम

वाराणसी-रामनगर-मुगलसराय महायोजना के तहत बनी कार्ययोजना को शीघ्र धरातल पर उत्तारने की प्रक्रिया शुरू हो गया है। विधानसभा की अधिकांश सड़कें नगर में पड़ती हैं।

बदलेगी 16 सड़कों की सूरत

जाम से मिलेगा निजात

सड़क निर्माण के साथ ही युद्धस्तर पर कराए जाएंगे पौधारोपण

पर्यावरण का भी होगा संरक्षण

वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से बनाई जा रही कार्ययोजना, जिलाधिकारी से स्वीकृति के बाद होगा काम
वाराणसी-रामनगर-मुगलसराय महायोजना के तहत बनी कार्ययोजना को शीघ्र धरातल पर उत्तारने की प्रक्रिया शुरू हो गया है। विधानसभा की अधिकांश सड़कें नगर में पड़ती हैं।

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर क्षेत्र की 16 सड़कों की सूरत बदलने वाली है। इसकी लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से कार्ययोजना बनाई जा रही है। सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के साथ साथ ही मजबूत और अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाने की तैयार है। इस योजना के सही तरीके से क्रियान्वयन के बाद पीडीडीयू नगर व आसपास के इलाकों की तस्वीर बदल जाएगी। सड़कों का कायाकल्प होने के बाद लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिलेगा। सड़क निर्माण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण भी किया जाएगा।का सामना करना पड़ रहा है। शासन के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र की उन सड़कों के चौड़ीकरण की योजना बनाई है, जो आबादी और वाहन बढ़ने से संकरी हो गई हैं। ऐसी 16 सड़कों के चौड़ीकरण की कार्ययोजना पर बरसात के बाद काम शुरू कराए जाने की पूरी उम्मीद है।

इन सड़कों का होगा कायाकल्प

वीडीए की कार्य योजना के तहत पड़ाव चौराहे से सहजौर होते हुए कैली-चहनिया मार्ग की चौड़ाई 12 मीटर से बढ़ाकर 30 मीटर की जाएगी। जबकि महावलपुर से छिमिया होते हुए कैली मार्ग की चौड़ाई 12 से बढ़ाकर 30 मीटर की जाएगी। पीडीडीयू नगर की सब्जी मंडी से हनुमानपुर होते हुए कैली मार्ग को 24 से 30 मीटर, हनुमानपुर से सहजौर होते हुए कैली मार्ग 12 से 18 मीटर बनाया जाएगा। इसके साथ ही साथ मटकुट्टा से घूसखास होते हुए आगे का मार्ग चार से 15 मीटर, आलमपुर से घूसखास मार्ग सात से 15 मीटर किया जाएगा। अलीनगर तिराहे से बाइपास होते हुए चकिया मार्ग 40 से 45 मीटर, विशुनपुर-देवई मार्ग छह से 24 मीटर, रेमा चकिया मार्ग 12 से 18 मीटर, गोधना-नियामताबाद मार्ग आठ से 24 मीटर, गोधना और गंगेहरा होते हुए चंद्रखा बाइपास तक जाने वाली सड़क की चौड़ाई 18 मीटर बढ़ाई जाएगी। वहीं औद्योगिक क्षेत्र से एनएच 19 बाईपास मार्ग से चकिया महेवा मार्ग दस से 24 मीटर, औद्योगिक क्षेत्र से एनएच 7 मार्ग 24 से 30 मीटर और टेंगरा मोड़ से औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले मार्ग को शामिल किया गया है।
इस सम्बंध में एक्सईएन वीडीए आनन्द मिश्रा का कहना है कि पहले जिलाधिकारी के समक्ष प्रोजेक्ट को रखा जाएगा। अनुमति के बाद सड़कों का निर्माण होगा।

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!