विधायक शेखावत के जन्मदिन पर 400 दिव्यांग हितग्राही एवं पानी के 23 टेंकर का होगा वितरण
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होगे नवनियुक्त कांग्रेस धार जिलाध्यक्ष जोशी का स्वागत सम्मान किया जाएगा बदनावर/विधायक भंवरसिंह शेखावत का जन्मदिन कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मदिन कार्यक्रम मंगलवार को चंद्रलीला पैलेस में आयोजित किया जाएगा। जन्मदिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष गंधवानी विधायक उमंगजी सिंघार होगे। इस अवसर पर नव नियुक्त कांग्रेस धार जिलाध्यक्ष स्वतंत्र जोशी का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत व सम्मान किया जाएगा। विधायक शेखावत के जन्मदिन अवसर पर विधायक निधि से 400 दिव्यांग व विकलांग अन्य हितग्राहियों को चेक वितरण एवं 23 ग्राम पंचायत को पानी के टेकर का वितरण भी किया जाएगा। विधायक मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक भंवरसिंह शेखावत का जन्मदिन कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को चंद्रलीला पैलेस में धुमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विधायक शेखावत का जन्मदिन अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहेंगे। सर्वप्रथम सिंघार एवं शेखावत बाबा बेजनाथ महादेव के दर्शन कर पूजा अर्चना करेेगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे चंद्रलीला पैलेस पहुॅचेंगे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया जाएगा। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जोशी का स्वागत सम्मान कार्यक्रम- प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस धार जिलाध्यक्ष स्वतंत्र जोशी को नियुक्त किया गया। जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बदनावर आगमन पर स्वतंत्र जोशी का कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत कर अभिंनदन किया जाएगा। 400 विकलांग हितग्राहियों को होगा चेक वितरण -विधायक भंवरसिहं शेखावत की निधि से विधानसभा क्षेत्र के 400 से अधिक दिव्यांग हितग्राहियो को सहायता राशि के चेक वितरण किए जाएंगे। तथा पानी के टेंकर 23 ग्राम पंचायतों को वितरण किए जाएगे।
गाजियाबाद में झुग्गी बस्तियों में तोड़फोड़, स्कूटी सवार युवक से विवाद के बाद मचा तांडव
31/12/2025
बड़ी ख़बर: अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की मांग, पूर्व कैबिनेट मंत्री विजया बड़थ्वाल ने उठाए सवाल
31/12/2025
खनन के डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत
31/12/2025
देवघर एसडीओ रवि कुमार द्वारा आगमी नववर्ष 2026 समारोह के अवसर पर पिकनिक आदि के दौरान सम्भावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आमजनों से निम्न अनुरोध हैं ….. 1.खतरनाक स्थानों जैसे गहरें पानी, तेज धाराओं और ऊँचाई वाले क्षेत्रों पर जाने से बचें। 2.बीमार एवं अस्वस्थ व्यक्तियों से अनुरोध है कि चिकित्सकीय सलाह के पश्चात् ही ठंड को देखते हुए घर से बाहर निकलें। 3.बड़े और भीड़भाड़ वाले पिकनिक स्थलों पर बच्चों का स्वयं देख-भाल करें ओर घ्यान केंद्रित रखते हुए निगरानी करते रहें। 4.नशीली पदार्थों का सेवन नहीं करें। 5.किसी प्रकार का घातक हथियार भाले, गड़ासे, कट्टे, अस्त्र-षस्त्र आदि का धारण व उपयोग या प्रदर्शन नहीं करें। 6.समारोह के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखेंगे। किसी व्यक्ति विशेष के चरित्र, धर्म, जात, व्यवहार या निजी जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करेंगे। 7. उक्त समारोह में इस बात का ध्यान रखेंगे कि आम जनता को किसी प्रकार का कोई हानि व असुविधा न हो। 8.अश्लील गाना नहीं बजायें। 9. पिकनिक मनाने के पश्चात् स-समय यथा हो सके तो ठंढ़ को देखते हुए 05:00 बजे अपराह्न तक अपने घरों की ओर प्रस्थान कर जाय। 10. किसी प्रकार की समस्या होने पर पर्यटन स्थल के संचालक या जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित करें। 11. दो-पहियाँ वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहियाँ वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्यक प्रयोग करें। 12. दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क किनारे गतिसीमा, मोड़ और खतरनाक स्थानों पर चेतावनी संकेतक के अनुसार गाड़ी को चलाए एवं यातायात नियमों का पालने करें। 13.पिकनिक स्थलों पर दर्शाये गये दिशा-निर्देश का पालन करें। 14. पिकनिक स्थलों पर यत्र-तत्र वाहन को नहीं खड़ा करें। वाहनों को पार्किंग स्थल पर सुव्यवस्थित तरीके से रखें।
31/12/2025
किशोर जोर्गेवार का आखिरी मिनट का खेला ; समर्थक की पत्नी को दिलाई शिवसेना से टिकट
31/12/2025
धमतरी/नगरी न.प. को 1 करोड़ 28 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति,विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रही नगरी नगर की
31/12/2025
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने यातायात नियमों को पालन करने की नागरिकों से की अपील
31/12/2025
Chattisgarh ke uttari bhagon me high alert
31/12/2025
गंभीर एनीमिया व हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी मामलों में विशेष निगरानी के निर्देश
31/12/2025
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!