

डीडवाना कुचामन जिले के मकराना शहर में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति, केशव बस्ती (मकराना) के तत्वावधान में डीजे के साथ मोटरसाइकिल एवं वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली में लोगों ने केसरिया साफा पहनकर शामिल हुए तथा अपने अपने वाहन पर केसरिया पताका लगाया हुआ था।
रैली का शुभारंभ सुभाष नगर से किया गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति, मकराना द्वारा संचालित मंगलाना रोड स्थित गौमाता सर्किल (गौवंश चिकित्सालय) पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया।
इस अवसर पर समिति द्वारा वाहन रैली में उपस्थित सभी धर्मप्रेमियों का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही सभी धर्मप्रेमियों के लिए अल्फ़ाहर की उचित व्यवस्था भी की गई।।









