A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसबसे हाल की खबरेंसमाचारसिकरस्थानीय समाचार

शहरी सेवा शिविर में आम जन को मिल रहा है लाभ

शिविर में अनेक प्रकरणों का निस्तारण

 

सीकर. राज्य सरकार द्वारा संचालित किया जा रहे है शहरी सेवा शिविर गुरूवार को नगर परिषद द्वारा एसके देवड़ा स्कूल में दो दिवसीय वार्ड संख्या 31, 32, 33, 34, 35 के शिविर आयोजित किए गए। नगर परिषद आयुक्त फतेहपुर अनिता ने बताया की वार्ड में लोगों ने लिखित में अपनी समस्या बताई। शिविर में नगर परिषद सहित चिकित्सा विभाग, खाद्य विभाग, विधुत विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों द्वारा आमजन से प्राप्त आवेदनों शिकायतों का निस्तारण कैम्प के दौरान किया गया।

शिविर के दौरान नगर परिषद द्वारा आमजन से स्ट्रीट लाईट ठीक करवाने से संबंधित 30 आवेदन प्राप्त हुए तथा 150 स्ट्रीट लाईटों को ठीक किया गया। कृषि भूमि अन्तर्गत 02 आवेदन प्राप्त हुए एवं 02 पट्टे वितरित किये गये जिनमें 88496 रूपये परिषद कोष मे प्राप्त हुए, 69-क के अन्तर्गत 02 आवेदन प्राप्त किए गए। फायर एनओसी का 01 प्रकरण का निस्तारण किया जाकर फायर अनापप्ति प्रमाण जारी किया गया। गृहकर के 02 आवेदन प्राप्त किए गए। कैम्प अवधि में सडकों से संबधित 39 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का पेचवर्क किया गया एवं 962 मीटर नाली सफाई का कार्य किया गया। जन्म-मृत्यु व विवाह प्रमाण पत्र के लिए आमजन से 31 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निस्तारण कैम्प अवधि में किया जाकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर में सभापति मुस्ताक अहमद नजमी, पार्षद राजु देवी जांगिड, पार्षद दिनेश बियाला, पार्षद प्रतिनिधि रामावतार रूंथला,अशोक बोचीवाल उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वार्ड संख्या 31, 32, 33, 34, 35 का शिविर एस.के देवड़ा स्कूल में आयोजित होगा।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!