
शांतनु कुर्रे की रिपोर्ट 🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल पचपेड़ी में एक दिन के लिए
Student Lead confrence
रखा गया
जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर सब ने हिस्सा लिया और अपने-अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया भी
किसी ने 🏧 मशीन बनाया तो किसी ने कंप्यूटर तो किसी ने लैपटॉप. पंखा घड़ी मिसाइल घर आदि
बहुत सी चीज जो वेस्ट craft से अति सुंदर देखने में चाहने योग्य बनाया है जो तारीफ के लायक है काबिले तारीफ हर साल की तरह इस साल भी बड़ी ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया
बच्चों में आनंद और आगे बढ़ाने की खुशी दिखाई दी
साइनिंग स्टार के प्रिंसिपल श्रीमान पंकज Titus जी
और उनके पूरी टीम नहीं अपना एक अहम भूमिका निभाई और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई
बच्चों की इस Lead confrence को देखने अपने बच्चों को साहस प्रदान करने के लिए माता-पिता भी आए थे उन्होंने शाइनिंग स्टार भी हैं
बच्चों ने अपना एक से बढ़कर एक प्रतिभा को दिखाया
(1) Pankaj Titus=
हम आने वाले समय में और इस से बेहतर और अच्छा करने की कोशिश करेंगे बच्चों को बेहतर से बेहतर उपकरण दिलाने की कोशिश करेंगे जिससे कि बच्चे का आत्म विश्वास बढ़ सके !











