
रांची:प्रगतिशील विश्वकर्मा सेवा समिति रांची जिला कमिटी की ओर से बुटीमोड़ मे आयोजित बैठक मे विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा जी को प्रगतिशील विश्वकर्मा सेवा समिति का वरीय संरक्षक बनाया गया।मंच के उप सचिव गगन शर्मा ने कहा शिव किशोर शर्मा जी में सामाजिक भावना कुट कुट कर भरी हुई है समाज के सुख दुख ने हमेशा खड़े रहते हैं उनकी सामाजिक भावना को देखते हुए उन्हें वरीय संरक्षक बनाया गया है।इसके लिए मंच के सभी लोग प्रगतिशील विश्वकर्मा सेवा समिति के प्रति आभार प्रकट करती है।
इसके पूर्व प्रगतिशील विश्वकर्मा सेवा समिति एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के संयुक्त तत्वाधान में झारखंड की बेटी *श्वेता विश्वकर्मा* जी को बधाई दी गई विदित हो लालबंगला गोविंदपुर निवासी श्वेता विश्वकर्मा फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा आयोजित फॉरएवर मिस इंडिया 2025 सीजन 5 में भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल कर
*मिस धनबाद* का खिताब जीती। इसके बाद झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए जयपुर के स्टूडियो मे आयोजित ग्रैंड फिनाले के कड़े मुकाबले मे
*फर्स्ट रनर अप का खिताब* अपने नाम की और आयोजकों द्वारा क्राउन,सैश एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित कि गई। श्वेता के इस उपलब्धि के लिए दोनों संस्थाओं द्वारा मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई गई और उन्हें बधाई दी गई।इस मौके पर मुख्यरूप से मुख्य सलाहकार अवधेश शर्मा,संरक्षक शशिभूषण शर्मा,उप संरक्षक अजीत शर्मा, अध्यक्ष अरविंद शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा,उपाध्यक्ष निरंजन राणा,महासचिव नन्देव शर्मा,सचिव ब्रजकिशोर राणा, उपाध्यक्ष कृष्णा राणा, कोषाध्यक्ष हरि किशोर शर्मा, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा गुड्डू राणा,करण शर्मा,उपेंद्र शर्मा,धर्मेन्द्र राणा,गोविन्द राणा,विजय राणा,रंजीत शर्मा,एवं संतोष कुमार,पिंटु शर्मा,रमेश मिस्त्री,दीपक राणा,विद्यानंद शर्मा आदि उपस्थित थे।यह जानकारी मंच के प्रवक्ता दीपक राणा ने दी है।
हेल्पलाइन नंबर: 6207862869









