A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024अजमेरअनूपगढ़अन्य खबरेअम्बालाअलवरउत्तर प्रदेशउत्तराखंडओढीशाकपूरथलाकरौलीकर्नाटककर्नाटकाकृषिकोटाक्राइमक्रिकेटखेलगुजरातगोगामेड़ीङीङवाणा-कुचामनचित्तोरगढ़चुरूजयपुरजैसलमेरजोधपुर झारखंडझारसुगड़ाटेक्नोलॉजीतमिलनाडु ताज़ा खबरतेलंगनातेलियानदूदूदेशदौसाधार्मिकधोलपुरधोलपुरनई दिल्लीनोहरपंजाबपालीबाड़मेरबिहारबीकानेरभद्राभादराभीलवाड़ाभोंगीरमध्यप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमहेंद्रगढ़मौसमयमुनानगरराजनीतिराजस्थानराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023राम मंदिर अयोध्यारेवारीलाइफस्टाइललुधियानावर्ल्डकप 2023वर्ल्डवार- 3विदेशव्यापारशिक्षाशिमलासास नगरसिकरसिरोहीसिरोहीसिवानाहनुमानगढ़हरिद्वारहरियाणाहिमाचल प्रदेश

श्री गंगानगर में गुंडा गर्दी का नाच बरकरार,प्रशाशन मूक दर्शक।

खुले आम आदमी पर जानलेवा हमला।


श्री गंगानगर राजस्थान में गुंडा गर्दी खुलेआम देखने को मिल रही है।जानलेवा हमले अब यूपी की तर्ज पर खुलेआम हो रहे है।पुलिस प्रशाशन मूक दर्शक बन रहा है।या प्रशाशन की मिलीभगत से सब कम हो रहे है ।प्रशाशन जब तक पहुंचता है तब तक व्यक्ति मरणासन्न हो चुका होता है। यूपी बिहार के बाद गंगानगर अब वैसा ही दिखने लगा है।हर आदमी भयभीत ही मारना पीटना जान से मारना अब आम बात हो चुकी है।क्या इसमें किसी राजनीति का कारण है इस गुंडा गर्दी के पीछे या प्रशाशन की नाकामी इस बात का साफ उदाहरण पेश हो रहे है यदि इसी प्रकार मामले बढ़ते रहे तो आम जनता की स्वतंत्रता का हनन संभव है।इसी प्रकार आज शाम को चंद्र लोक ढाबा के पास एक युवक पर नकाब पोश गुंडों ने हमला कर मरणासन्न कर फरार हो गए और प्रशाशन मूक दर्शक बन कर देखता रह।पुलिस अपनी जांच कर रही है । सूत्रों के मुताबिक अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

Back to top button
error: Content is protected !!