A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेराजस्थान

श्री वल्लभ शिक्षण संस्थान में देशभक्ति के रंगों में सराबोर हुआ गणतंत्र दिवस समारोह।

झालावाड़ | 26 जनवरी 2026,स्थानीय श्री वल्लभ शिक्षण संस्थान, झालावाड़ में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्तिमय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीतमंच परिवार संस्थान के कोषाध्यक्ष धनीराम समर्थ ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि धनीराम समर्थ, संगीतमंच परिवार के कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सुरेन्द्र गौतम एवं प्रधानाचार्या प्रेरणा गौतम द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दिया, तनिशा एवं मीनाक्षी द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, नृत्य एवं कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यतिका राठौर, रूद्रप्रिया, रिया, अनुष्का, नाजरा, तन्नु, दिव्यांशी सोलंकी, वंदना, अनुश्री, सिलेना, चांदनी सोनी, वर्षा भील, पंखुरी झाला, उर्षा सहित अनेक छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किए।

काव्य पाठ में कार्तिक, हिमांशु, राजेश, नंदनी योगी, मोहम्मद फेज, विजय एवं हरिओम ने प्रभावशाली कविताएँ प्रस्तुत कर वातावरण को देशप्रेम से भर दिया। संगीतमंच परिवार के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों पर श्रोता झूम उठे और “भारत माता की जय” के जयकारों से परिसर गूंज उठा।

कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश अग्रवाल एवं सुरेन्द्र गौतम ने किया। अंत में प्रधानाचार्या प्रेरणा गौतम ने सभी अतिथियों, कलाकारों एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया।

यह जानकारी सुरेन्द्र गौतम ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!