A2Z सभी खबर सभी जिले की

समान नागरिक संहिता कानून के एक वर्ष पूर्ण होने पर भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम

(फुरकान अंसारी)

हरिद्वार, 27 जनवरी 2026।समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जनपद हरिद्वार का मुख्य कार्यक्रम ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक हरिद्वार  मदन कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि मेयर नगर निगम हरिद्वार श्रीमती किरण जैसल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।


उत्तराखंड बना यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री मदन कौशिक ने कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि यशस्वी मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में उत्तराखंड समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि यह कानून सभी नागरिकों के लिए समान सम्मान और समान अधिकार सुनिश्चित करता है तथा 27 जनवरी 2025 को लागू हुए इस कानून ने सफलतापूर्वक अपना एक वर्ष पूर्ण कर लिया है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में किया गया यह वादा मुख्यमंत्री द्वारा सरकार बनते ही पूरा किया गया, जो सुशासन और प्रतिबद्धता का उदाहरण है।


यूसीसी पंजीकरण में हरिद्वार जनपद प्रदेश में प्रथम

विधायक  कौशिक ने कहा कि जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हरिद्वार जनपद ने यूसीसी पोर्टल पर सर्वाधिक विवाह पंजीकरण कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों एवं जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यूसीसी पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश स्तर के पाँच अधिकारियों में से दो अधिकारी हरिद्वार जनपद से हैं, जिनमें ग्राम पंचायत विकास अधिकारी  कुलदीप चौहान (रावली महदूद, विकास खंड बहादराबाद) एवं अधिशासी अधिकारी श्रीमती प्रियंका (नगर पंचायत सुल्तानपुर) शामिल हैं।


मेयर एवं जिलाधिकारी के विचार

मेयर श्रीमती किरण जैसल ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्वारा लागू किया गया समान नागरिक संहिता कानून सभी धर्मों और वर्गों के लिए समान है, जिसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा जनपद के विकास एवं खुशहाली के लिए सभी के मिल-जुलकर कार्य करने की बात कही।

जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने कहा कि यूसीसी कानून के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं को आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि जिन नागरिकों ने अभी तक विवाह पंजीकरण नहीं कराया है, वे यूसीसी पोर्टल अथवा अपने नजदीकी सीएससी केंद्र के माध्यम से पंजीकरण अवश्य कराएं।


73 उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में विवाह पंजीकरण एवं यूसीसी के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 73 अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित वर्गों में शामिल रहे:

  • 16 ग्राम प्रधान
  • 16 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी
  • 08 उप-निबंधक (सब-रजिस्ट्रार)
  • यूसीसी के व्यापक प्रचार-प्रसार में योगदान देने वाले महिला समूह
  • निबंध, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं
  • विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं संचालन

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन  विनोद मिश्रा द्वारा किया गया।


गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सिमरनजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी  ललित नारायण मिश्रा, जिला विकास अधिकारी  वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निदेशक श्रीमती नलिनीत घिल्डियाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष  जसमेंद्र सिंह,  विशाल गर्ग सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!