A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

*साइबर पुलिस ने इस सप्ताह 23-29 नवम्बर तक साइबर अपराध के 5 मुकदमों में 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 19,20,000/- रुपए बरामद* 119 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 2,07,409/- रुपए रिफंड व 48874/- रुपए बैंक खातों में कराए सीज

*साइबर पुलिस ने इस सप्ताह 23-29 नवम्बर तक साइबर अपराध के 5 मुकदमों में 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 19,20,000/- रुपए बरामद* 119 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 2,07,409/- रुपए रिफंड व 48874/- रुपए बैंक खातों में कराए सीज

प्रेस नोट
प्रतिनिधि फरीदाबाद

*साइबर पुलिस ने इस सप्ताह 23-29 नवम्बर तक साइबर अपराध के 5 मुकदमों में 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 19,20,000/- रुपए बरामद*

119 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 2,07,409/- रुपए रिफंड व 48874/- रुपए बैंक खातों में कराए सीज

फरीदाबाद- 30 नवंबर 2024

पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के दिशा निर्देश, पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध उषा के मार्गदर्शन व एसीपी साइबर क्राइम अभिमन्यु गोयत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस के साइबर थाना की टीमों ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सोलंकी मासुम मनोज कुमार, पार्थ कुमार रमेश भाई मेहता, राज वर्मा, अभिषेक, अकिंत, वरुण, शंकु चुटेला और शोएब खान का नाम शामिल है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने अधिक जानकारी देते बताया कि साइबर थानों की टीमों ने 05 मुकदमों को सुलझाते हुए 08 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल के 03 और साइबर थाना बल्लबगढ़ के 02 मामले शामिल है। आरोपियों से मुकदमों में 19,20,000/- बरामद किए गए हैं इसके साथ ही 119 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 2,07,409/- रुपए रिफंड कराए गए है तथा 48,874/- रुपए बैंक खातों में सीज करवाए।

आजकल के आधुनिक/तकनीकी दौर में लोगों को अलग-अलग तरह से ऑनलाइन सुविधाएं मिल रही है। जिसके माध्यम से लोग अपने ज्यादातर काम कर रहे हैं। साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा कर लोगो को साइबर अपराध का शिकार बनाते है। साइबर ठगी के लिए साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न प्रकार से लालच देते हैं, जिनमें से कुछ बडे़ प्रकार टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करके, QR, UPI ,लोगों के खाते में बहाने से पैसे डलवाने का लालच देना, बैक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त करना तथा कस्टम व पुलिस अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का भय दिखाकर ठगी करना प्रमुख है।

आजकल डीजिटल अरेस्ट(Digital Arrest) की धमकी देकर साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है-

*डिजिटल अरेस्ट-*

*इस प्रकार के मामले में साइबर ठग कस्टम, सीबीआई, नारकोटिक्स, आरबीआई व पुलिस अधिकारी बनकर पुरे आत्मविश्वास से बात करते है ।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज नागपुर

Back to top button
error: Content is protected !!