
पीलीभीत – केन्द्रीय मन्त्री जितिन प्रसाद के प्रस्तावित आगमन से भयभीत PWD के प्रशासनिक अधिकारियों ने सारे नियम, कायदों को ताक में रखकर पीलीभीत – माधौटांडा रोड पर गांव जमुनिया के पास बरसात में ढही पुलिया को आनन फानन में रातोंरात बनबाने का काम प्रारम्भ किया ही था कि पुनः पुलिया प्रकृति का कोपभाजन बन गई। अभी पुलिया बन भी नहीं पाई थी कि घनघोर वर्षा का जलप्रवाह इसे फिर बहा ले गया। मन्त्री की कड़ी फटकार से बेचारे फिर भी नहीं बच सके।




